गोरखपुर: कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया

गोरखपुर। किसान कांग्रेस के तत्वाधान में आज टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने मुंह पर उंगली रखकर मौन रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। किसान कांग्रेस नेता डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को आज हम लोग बेरोजगार दिवस के …
गोरखपुर। किसान कांग्रेस के तत्वाधान में आज टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने मुंह पर उंगली रखकर मौन रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया।
किसान कांग्रेस नेता डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को आज हम लोग बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के दौरान जो नौकरियां चली गईं, उसके बाद भी संविदा पर 5 साल की संदेहास्पद स्थिति रखी गई है। इसलिए हमारा कहना है कि संविदा को विदा कीजिए, संविदा की जरूरत नहीं है। फ्रेश नियुक्तियां निकालिए।
उन्होंने कहा आज के नौजवान दिल्ली कोटा इलाहाबाद आदि जगहों पर जाकर लाखों खर्च करके तैयारियां कर रहे हैं उसके बाद संविदा की ऐसी स्थिति में क्या कहेंगे। आप सबको मालूम है कि बेरोजगारी से हर रोज आत्महत्या जैसी बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। किसानों के बच्चे बेरोजगार हैं। इस कार्यक्रम के बाद भी हम अन्य कार्यक्रम करने को बाध्य हैं इसमें धरना प्रदर्शन आदि है।