बहराइच: किसान चेतना पदयात्रा निकालकर किसानों ने विश्वविद्यालय के स्थापना की उठाई मांग

बहराइच: किसान चेतना पदयात्रा निकालकर किसानों ने विश्वविद्यालय के स्थापना की उठाई मांग

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के सैकड़ों किसानों ने जरवलरोड चौराहे से किसान चेतना पदयात्रा निकालकर कैसरगंज क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना, किसान आयोग के गठन समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन बच्छन व संगठन के जिला प्रभारी धर्मचंद महेश के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने किसान चेतना पदयात्रा जरवलरोड चौराहे से निकाली।

इसके बाद कैसरगंज पहुंच कर उपजिलाधिकारी कैसरगंज को ज्ञापन सौपेंगे। प्रदेश संगठन मन्त्री ठाकुर गजराज सिंह व प्रदेश प्रवक्ता शिव भूषण सिंह ने पहुंचकर किसानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसानों की लडाई को हम सब मिलकर लडेंगे। किसान अपने अधिकारों के लिए पद यात्रा निकाल रहा है। राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने कहा कि गोंडा से हटाए गए कृषि विश्वविद्यालय को कैसरगंज क्षेत्र में स्थापित किया जाए। इससे क्षेत्र का विकास और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

किसानों की मांग है कि कैसरगंज क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना, किसान आयोग का गठन, जरवलरोड, जरवल और कैसरगंज में बस स्टॉप की स्थापना, चीनी मिलों को चलाने से पहले खाड़े की व्यवस्था दुरुस्त करने, जर्जर धंवरिया मार्ग का दुरूस्तीकरण, प्रधानों के साथ शोषण बंद करने और बिराहिमपुर बिल्हौरा के मजरा तेलिया गांव तक डामरीकरण कराने की मांग प्रमुख है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मुन्ने यादव,इरफान प्रधान, तन्नू सिंह, राशिद खान, टिल्लू सिंह, लुकमान, शेरू,कन्हैया कुमार,राम उदित शर्मा समेत सैकड़ो किसान उपस्थित करें।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया CM आवास का घेराव, सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली
मुरादाबाद : लोको पायलट रेलवे रनिंग रूम में सुपरवाइजर ने ड्यूटी के दौरान कीटनाशक दवा पीकर दी जान 
Meerut Amit murder case : मां बोली- मेरे बेटे के हत्यारों को मृत्युदंड दे सरकार, भाई ने बच्चों की उठाई जिम्मेदारी