कांग्रेस ने पवन खेड़ा को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीडिया पर्यवेक्षक किया नियुक्त
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीडिया संबंधी तैयारियों के लिए बृहस्पतिवार को पवन खेड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। खेड़ा कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खेड़ा को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मीडिया संबंधी तैयारियों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी मुख्य विपक्षी दल है। कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चार सदस्यीय चुनाव समन्वय समिति का गठन किया है।
इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी माणिकराव ठाकरे और वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी, मीनाक्षी नटराजन तथा कुंदूर जना रेड्डी शामिल हैं। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। प्रदेश में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है। कांग्रेस और भाजपा इस चुनाव में बीआरएस को चुनौती देने के प्रयास में हैं।
ये भी पढे़ं- अरुणाचल को गडकरी की सौगात, सात पुल परियोजनाओं को दी मंजूरी