संभल: मंदिर से मूर्तियां और नकदी चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश

संभल/बबराला, अमृत विचार। श्री बांके बिहारी परिसर के दो मंदिरों में चोर लाखों रुपये का सामान ले गए। चोरों ने पुजारी के कमरे की कुंडी लगाकर श्री बांके बिहारी के साथ प्रतिष्ठापित राधा रानी की पीतल की प्रतिमा उखाड़ ली। तांबे की नागराज की प्रतिमा, चांदी का छत्र, एक क्विंटल वजन के पीतल के घंटे, पांच दान पात्रों से नकदी चुरा ली। चोरों ने माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर में गंदगी भी फैलाई। चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
रेलवे टंकी के पास स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार देर रात चोरों ने मंदिर के चैनल का ताला तोड़कर श्री बांकेबिहारी के साथ स्थापित राधा रानी की पीतल की प्रतिमा, आधा किलो वजन का चांदी का छत्र, पीतल के घंटे, शालिग्राम, पांच दानपात्रों के ताले तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली। संतोषी माता मंदिर से भी घंटे आदि चोरी किए। मंदिर प्रबंधक अतुल गोयल के अनुसार, पुजारी ने जब बुधवार को तड़के उठकर अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन बाहर से कुंडी लगी थी। पुजारी ने मोबाइल से कॉल करके मंदिर समिति के लोगों को सूचना दी तो दरवाजा खोला गया। तब घटना की जानकारी हुई।
मंदिर में गंदगी फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास
श्री बांके बिहारी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने आये चोरों का मकसद केवल सामान चोरी करना नहीं था बल्कि वह माहौल भी खराब करना चाहते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने मंदिर परिसर में शौच कर गंदगी भी फैलाई। मंदिरों में चोरी से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
पुजारी ने कोतवाली में चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। चौकी इंचार्ज दीपक राठी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मंदिर कमेटी की ओर से शिकायत नहीं मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढे़ं- संभल: बाइकों की भिड़ंत में राजमिस्त्री की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर