UP Weather : तेज धूप दिला रही गर्मियों की याद, 15 अक्टूबर के बाद शुरू होगी हल्की ठंड
By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पूरे प्रदेश में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। शुष्क मौसम के बीच तेज धूप से आम जनमानस बेहाल है। हालाँकि आधी रात के बाद से गर्मी में कुछ राहत मिलती है। इसके बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले 15 अक्टूबर के बाद से प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो जाएगी। अभी कई जिलों में पिछले चार दिनों से तेज धूप के चलते तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी रविवार तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। 15 अक्टूबर के बाद रात का तापमान कम होगा और धीरे-धीरे हल्की ठंड दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें -Mulayam Singh Yadav death anniversary: सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी विनम्र श्रद्धांजलि