Israel-Palestine War : गाजा में भयावह हालात, दिला दी 50 साल पहले युद्ध की याद...अब आगे क्या होगा?
यरूशलम। गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर अभूतपूर्व तरीके से और विभिन्न मोर्चों से हमला किया, हजारों रॉकेट दागे, जबरदस्त किलेबंदी वाली सीमा को भेदकर घुसपैठ की और देश को झकझोरकर रख दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि इजराइल 'युद्ध में' है। उन्होंने आरक्षित सैनिकों से लामबंद होने की अपील की। इस आक्रमण ने 50 साल पहले 1973 में हुए युद्ध की याद दिला दी। इस आक्रमण से जुड़ा ताजा घटनाक्रम इस प्रकार है:
ये भी पढ़ें : Israel-Palestine War : जो बाइडेन ने इजराइल को ‘ठोस’ समर्थन देने का किया आह्वान, हमास के साथ खड़े हुए ये देश
Just-In🚨
— Funkey_Monkey (@Funk7_monke7_) October 8, 2023
The Israeli military checkpoint of Jalameh was burned by Hamas.#Israel #Gaza #Hamas #Hezbollah #Mossad #Palestine #islam #IslamIsTheProblem #Palestine#IsraelUnderFire #IsraelUnderAttack #IsraelPalestineWar #IsraelPalestineConflict #PalestinianTerrorists #IDF #Mossad pic.twitter.com/KEUE10vBoi
1. इजराइली बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल ने मांगी मिस्र से मदद मिस्र के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने बंधक बनाए गए इजराइलियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिस्र से मदद मांगी है और मिस्र के खुफिया प्रमुख ने हमास तथा इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह से संपर्क किया है। अधिकारी के अनुसार, फलस्तीन के नेताओं ने दावा किया कि बंधकों के बारे में “पूरी तस्वीर” साफ नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने कहा कि गाजा लाए गए लोगों को क्षेत्र में “सुरक्षित स्थानों” पर ले जाया गया है। उन्होंने कहा, “यह बात साफ है कि उनकी संख्या बड़ी है- कई दर्जन।” अधिकारी ने कहा कि मिस्र के खुफिया अधिकारियों ने संभावित संघर्षविराम को लेकर भी दोनों पक्षों से बात की है, लेकिन इजराइल “फिलहाल” ऐसा नहीं चाहता।
2. हमास के सैकड़ों आतंकवादी मारे गए। इजराइली अधिकारी इजराइल के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि “सैकड़ों आतंकवादी” मारे जा चुके हैं और दर्जनों को पकड़ लिया गया है। रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने रविवार को पत्रकारों से यह बात कही।
3. लेबनान से रॉकेट दागे जाने पर संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों ने की शांति की अपील- लेबनान की दक्षिणी सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने “सभी को संयम बरतने”, तनाव कम करने और सुरक्षा स्थिति को तेजी से बिगड़ने से रोकने का आह्वान किया। शांति सेना ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी लेबनान से "इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र" की ओर कई रॉकेट दागे जाने का पता चला है, जिसके बाद इजराइल की ओर से लेबनान की तरफ तोपों से हमला किया गया।
Israeli-Palestinian Conflict: Israeli Air Force Targets High-Rise Buildings in Gaza#FilistinTower #Gaza #Hamas #IsraelPalestineConflict #Israel #Palestine pic.twitter.com/erd3P3AUiO
— Ruchi Bhargava (@ruchib1975) October 7, 2023
4. हिज्बुल्ला ने गोलान हाइट्स में इजराइली ठिकानों पर हमला किया। लेबनान के आतंकवादी समूह ने रविवार को इजराइली कब्जे वाले सीरिया के गोलान हाइट्स में तीन इजराइली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट और गोले दागे। हिजबुल्ला ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बड़ी संख्या में रॉकेट और गोले दागकर फलस्तीनी प्रतिरोध के साथ एकजुटता प्रकट करते हैं।’’ बयान में कहा गया कि इजराइली ठिकानों पर सीधा हमला किया गया।
5. दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले में कम से कम 26 इजराइली सैनिकों की मौत इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि देश के दक्षिण में हमास आतंकवादी समूह के हमले में कम से कम 26 इजराइली सैनिक मारे गए हैं। हमले में इन सैनिकों समेत 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
6. इजराइल में कंबोडिया और थाईलैंड के एक-एक नागरिक की मौत इजराइल में जारी लड़ाई में एक कंबोडियाई और एक थाई नागरिक की मौत हो गई है। दोनों देशों की सरकारों ने रविवार को यह जानकारी दी। थाईलैंड के विदेश मंत्री पर्नप्री बहिधा-नुकारा ने कहा कि उन्हें यह जानकारी भी मिली है कि हमले के दौरान आठ नागरिक घायल हो गए और 11 का अपहरण कर लिया गया। कंबोडिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजराइल में लगभग 450 छात्र हैं।
7. सऊदी विदेश मंत्री ने ब्लिंकन से बात की, हिंसा रोकने का आग्रह किया सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात करके गाजा और इसके आसपास हिंसा रोकने का आग्रह किया। शनिवार देर रात जारी सऊदी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि दोनों ने "तनाव को तत्काल रोकने की दिशा में काम करने की आवश्यकता" पर चर्चा की।
लंदन में इजराइल संघर्ष से संबंधित घटनाओं के बीच ब्रिटिश पुलिस ने बढ़ाई गश्त
लंदन। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा है कि इजराइल में जारी संघर्ष से संबंधित संदेशों और तस्वीरों के सोशल मीडिया पर साझा करने समेत कई अन्य घटनाओं के बाद उसने लंदन में गश्त बढ़ा दी है। प्रतिबंधित संगठन हमास की आतंकवादी गतिविधियों का ‘महिमामंडन’ करने वालों की ब्रिटेन के मंत्री रॉबर्ट जेनरिक द्वारा निंदा किए जाने के बाद शनिवार रात मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने यह बयान दिया। लंदन के मेयर सादिक खान ने चेतावनी दी कि घृणा अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा, हम विभिन्न घटनाओं से अवगत हैं, जिनमें इजराइल में चल रहे संघर्ष के संबंध में सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट भी शामिल हैं।
बयान में कहा गया, मट्रोपॉलिटन पुलिस ने लंदन के विभिन्न हिस्सों में गश्त बढ़ा दी है... हम किसी भी चिंता को सुनने के लिए भागीदारों और समुदाय के नेताओं के संपर्क में हैं। इसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो उससे पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया गया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक टेलीविजन हस्ती के पोस्ट में चेतावनी दी गई थी कि यह यहूदियों के लिए एक भयानक समय है। इस पोस्ट के बाद ही गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर अपना बयान पोस्ट किया। पोस्ट में रॉबर्ट जेनरिक ने लिखा, “ये घृणित लोग एक प्रतिबंधित संगठन हमास की आतंकवादी गतिविधियों का महिमामंडन कर रहे हैं। ब्रिटेन में इसके लिए कोई जगह नहीं है। मुझे विश्वास है कि मट्रोपॉलिटन पुलिस इसे गंभीरता से लेगी।’
ये भी पढ़ें : Israel-Palestine War : लेबनान ने भी किया इजराइल पर हमला, जंग में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत