ICC World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला आसान टारगेट

ICC World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला आसान टारगेट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने एसए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ रविवार को आईसीसी विश्वकप के पांचवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट मिला है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा। भारत की ओर से तीन स्पिनर्स रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर. अश्विन ने मिलकर छह विकेट लिए। जडेजा को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता हासिल हुई। हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

एसए चिदंबरम स्टेडियम में आज खेले जाने वाले इस मुकाबले के टॉस जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें अभ्यास से लकर तरोताज़ा होने का पर्याप्त समय मिला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी को लेकर कहा कि परिस्थितियां गेंदबाज़ों के पक्ष में है बीतते मैच के साथ पिच धीमी होती चली जाएगी। मैं उस हिसाब से क्षेत्ररक्षण और गेंदबाज़ी करनी होगी। गिल फ़िट नहीं हैं, हम आज सुबह तक उनके ठीक होने का इंतज़ार कर रहे थे। गिल की जगह इशान किशन इस मैच में खेलेंगे। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विश्वकप इतिहास में यह 13वां मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले खेले गये 12 मुकाबलों में आठ मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि भारतीय टीम चार जीती है। 

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर- एबी डिविलियर्स को इस मामले में छोड़ा पीछे 

ऑस्ट्रेलिया ने  48.2 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क और जोश हैजलवुड क्रीज पर हैं।

  • एडम जम्पा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
  • ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया 8वां विकेट। कप्तान पैट कमिंस 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने श्रेयस अय्यर के हाथों लॉन्ग ऑन में कैच कराया।
  • भारतीय टीम को सातवीं सफलता मिली है। आर. अश्विन ने कैमरन ग्रीन को पवेलियन रवाना कर दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर चुका है। ग्लेन मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। मैक्सवेल ने 15 रन बनाए।
  • जडेजा ने एक और झटका दिया है। अब उन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन रवाना कर दिया। कैरी (0 रन) एलबीडब्ल्यू आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.4 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन है।
  • मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। यह जडेजा का दूसरा विकेट है। उन्होंने अपने पिछले ओवर में स्टीव स्मिथ (46 रन) को बोल्ड किया।

 

  • ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को कॉट एंड बोल्ड किया। वॉर्नर ने 52 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे।
  • ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। मिचेल मार्श तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें बुमराह ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया।

 

वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने हासिल की ये उपलब्धि
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर ने 19 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके पहले सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स (20 पारी) के नाम यह रिकॉर्ड था।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

36 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने
36 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है। इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में बना था। खास बात यह है कि उस समय भी मुकाबला चेन्नई के ही मैदान पर हुआ था। हालांकि भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था और उसे एक रन से हार झेलनी पड़ी थी।

वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय टीम ने हालिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी थी जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं। वैसे भारत के लिए चिंता का सबब शुभमन गिल की फिटनेस हैं। डेंगू से जूझ रहे गिल आज का मैच मिस कर सकते हैं। वहीं ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है। चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 : डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस/कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली परीक्षा, चुनौती का सामना करने को तैयार है टीम इंडिया