रायबरेली : कोचिंग जा रहे दो सगे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
बछरावां/ रायबरेली, अमृत विचार। बांदा-बहराइच हाईवे पर तिलेण्डा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए , उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
शनिवार दोपहर गणेशपुर गांव के रहने वाले दो सगे भाई अर्पित (12) कक्षा छह व प्रांसू (9) कक्षा चार पुत्र हरिश्चंद्र साइकिल से कोचिंग पढ़ने तिलेण्डा गांव जा रहे थे। इसी बीच बांदा बहराइच हाईवे पर तिलेण्डा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी । हादसे में अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रांसू को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - देवरिया हत्याकांड : भीम आर्मी चीफ ने सीएम योगी पर लगाया बड़ा आरोप, लिखा - निभाना चाहिए राजधर्म