किच्छा: मामूली विवाद का समझौता करने आए अधेड़ पर पड़ोसियों ने बोला हमला

किच्छा: मामूली विवाद का समझौता करने आए अधेड़ पर पड़ोसियों ने बोला हमला

किच्छा, अमृत विचार। मारपीट के मामूली विवाद का समझौता करने आए अधेड़ पर आरोपी पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। घटना में पीड़िता का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में अधेड़ को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल की किच्छा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे  मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार नथिया बेगम अपने पति छोटन एवं परिवार के साथ करीब ढाई वर्ष से पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली कला चार बीघा क्षेत्र में निवास कर रही है। बताया जा रहा है कि नथिया बेगम का पड़ोसी लईक उर्फ फुंदन के साथ विगत दिवस 200 रुपए को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि पुत्री के विवाद की सूचना पर हालचाल जानने तथा विवाद निपटाने के लिए नथिया के  पिता ग्राम भूडा, भोजीपुरा,  जिला बरेली निवासी  रफीक अपनी पत्नी कौशर जहां एवं पुत्र के साथ शुक्रवार की दोपहर सिरौली कला पहुंचे थे।

आरोप है कि इसी दौरान  आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। धारदार हथियार के हमले में  70 वर्षीय रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलभट्टा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  ग्राम भूड़ा, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली निवासी हनीफ कुरेशी पुत्र रफीक कुरैशी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन नथिया बेगम परिवार के साथ वार्ड नंबर 18 सिरौली कला में रहती है तथा 5 अक्टूबर की शाम नथिया बेगम तथा उसकी बहू भूरी के साथ पड़ोसी लईक उर्फ फुंदन व उसके बेटे फुरकान, दामाद असलम व रिश्तेदार अनस ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट कर दी थी।

घटना में कई लोग घायल हो गए थे तथा उनका मेडिकल भी कराया गया था। हनीफ कुरैशी ने बताया कि बहन नथिया द्वारा झगड़े की सूचना दिए जाने के बाद शुक्रवार को करीब 3 बजे उसके पिता रफीक कुरेशी, माता कौशर बेगम एवं भाई यासीन हाल-चाल पूछने के लिए बहन नथिया के घर आए थे कि इसी दौरान वार्ड 18 सिरौली कला निवासी लईक, उसका बेटा फुरकान, जहानाबाद, जिला पीलीभीत निवासी दामाद असलम, सिरौली कला निवासी अनस ने एक राय होकर पिता रफीक पर हमला बोल दिया। आरोपी लईक ने  जानवर काटने वाली कुल्हाड़ी से रफीक को जान से मारने की नीयत से प्रहार कर दिया। इस दौरान बीच बचाव को आई बहन नथिया एवं उसकी बहू पर आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया।

घटना में घायल रफीक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल किच्छा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हनीफ कुरेशी  की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रफीक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।