हल्द्वानी: इधर एमएनए का घेराव, उधर पुलिस ने सौरभ को अनशन से उठाया
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। बदहाल सड़कों को लेकर युवा व्यापारी सौरभ भट्ट की भूख हड़ताल गुरुवार को पुलिस ने समाप्त करवा दी। उन्हें अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सौरभ की जगह जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। गुरुवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पंत व जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त का घेराव किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि सड़कों का पेंचवर्क शुरू हो गया है। जिस पर व्यापारियों ने लिखित में देकर सौरभ भट्ट का अनशन समाप्त कराने का अनुरोध किया।
घेराव के बाद जैसे ही व्यापारी बुद्धपार्क पहुंचे। उसके दो घंटे बाद भारी पुलिस बल बुद्धपार्क पहुंचा और सौरभ भट्ट को जबरन उठाकर बेस अस्पताल में भर्ती कर दिया। पुलिस की कार्रवाई का व्यापारियों ने कड़ा विरोध भी किया। अब सौरभ की जगह संगठन के जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
अनशन पर हुई सभा में विभिन्न संगठनों के लोगों ने आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान युवा जिला महामंत्री मधुकर बनोला, प्रदेश मंत्री दिगम्बर वर्मा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मोटाहल्दू अध्यक्ष संदीप पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी कुणाल गोस्वामी, संदीप बिनवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।