'हथकड़ियां दूर नहीं हैं', भाजपा ने संजय सिंह के आवास पर ईडी के छापों के बाद केजरीवाल से कहा 

'हथकड़ियां दूर नहीं हैं', भाजपा ने संजय सिंह के आवास पर ईडी के छापों के बाद केजरीवाल से कहा 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का ‘‘सरगना’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि ‘‘हथकड़ी’’ अब दूर नहीं है। भाजपा की यह प्रतिक्रिया दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के आवास पर छापे मारे जाने के बाद आई है। 

भाजपा मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक आरोपी दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी को बताया था कि उसने संजय सिंह की मौजूदगी में केजरीवाल के आवास पर उन्हें रिश्वत के रूप में 32 लाख रुपये का चेक दिया था। भाटिया ने कहा, ‘‘अरोड़ा ने स्वीकार किया है कि उसने पार्टी के लिए निधि जुटाने संबंधी एक बैठक में संजय सिंह के कहने पर केजरीवाल को एक चेक के जरिये 32 लाख रुपये की रिश्वत दी थी।’’ 

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ‘‘पापी’’ और कथित शराब घोटाले के ‘‘सरगना’’ हैं। उन्होंने सिंह पर ‘आप’ सुप्रीमो के ‘‘बाएं हाथ’’ के रूप में मामले में शामिल होने का आरोप लगाया। भाटिया ने आरोप लगाया, ‘‘उनके दाहिने हाथ माने जाने वाले मनीष सिसोदिया पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं। केजरीवाल के बाएं और दाएं दोनों हाथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं। यह केजरीवाल ही हैं, जो अपना खजाना भरने के लिए अपने सांसदों तथा मंत्रियों को भ्रष्टाचार करने पर मजबूर करते हैं।’’ 

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हथकड़ियां केजरीवाल के करीब आ रही हैं... मैं केजरीवाल को एक संवाददाता सम्मेलन करने और यह साबित करने की चुनौती देता हूं कि उन्होंने अरोड़ा से चेक के जरिये 32 लाख रुपये की रिश्वत नहीं ली।’’

यह भी पढ़ें- अस्पताल के डीन से शौचालय साफ कराने के बाद शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

ताजा समाचार

IND vs ENG: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका
Kanpur में युवक ने मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी: भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj हादसा: कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकड़कर बचाई जान...प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी अपनी जुबानी
कासगंज: अग्निकांड में दो मासूम बहनों की गई थी जान, पीड़ित परिवार से मिले सपा सांसद
सीएम योगी ने खादी महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- देश और दुनिया में धूम मचा रहा है UP का ब्रांड 'ODOP'
Kannuj हादसा: कैसे महज छह मिनट ने बचा लीं स्टेशन पर कई जिंदगी? यहां समझिए...