China में संदिग्ध Carbon Monoxide Gas से सात लोगों की मौत

China में संदिग्ध Carbon Monoxide Gas से सात लोगों की मौत

ताइयुआन। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के वुताई काउंटी के जिंगपिंग गांव में एक मकई प्रसंस्करण मिल में मंगलवार को जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से हुई है। 

घटना मंगलवार शाम को शुरू हुई जब शान नाम का एक व्यक्ति मिल में इस साल की शुरुआत से बंद पड़ी सुखाने की सुविधा के फीडिंग पिट में घुस गया और उसके बाद शान से संपर्क टूट गया। 

बाद में उसके बचाव प्रयासों में छह लोग गड्ढे में उतरे लेकिन ऐसा माना जाता है कि उनकी सभी की मौत जहरीली गैस से हो गयी। इसके बाद अग्निशामकों और बचाव कर्मियों द्वारा उन्हें सुविधा से हटा दिया कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। 

ये भी पढ़ें:- दक्षिण चीन सागर में जहाज से टकराई नाव, फिलीपीन के तीन मछुआरों की मौत

ताजा समाचार