Asian Games 2023 : भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष, भारत के खाते में आए कुल 62 पदक
हांगझोऊ। भारतीय मुक्केबाज प्रीति पंवार को एशियाई खेलों में 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन से हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी प्रीति को चांग ने 5 . 0 से हराया। पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी।
BRONZE FOR PREETI🥉
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
🇮🇳's Preeti clinches the Bronze🥉 after going down in a hard-fought semifinal bout at the #AsianGames2022 in 54kg Weight Category 💥🥊
With this medal, the Bronze 🥉 count of India stands at 2️⃣5️⃣ currently
Well done, champ✅#Cheer4India#JeetegaBharat… pic.twitter.com/W4vVR72X09
चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया। पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया । दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की । प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली । उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
भारत की अब तक की पदक तालिका
- 13 गोल्ड
- 24 सिल्वर
- 23 ब्रॉन्ज
- कुल 60 मेडल
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : नेपाल को हरा भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, यशस्वी जायसवाल ने बनाए ऐतिहासिक रिकॉर्ड