बरेली: आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदक तहसीलों में खा रहे चक्कर

बरेली: आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदक तहसीलों में खा रहे चक्कर

बरेली, अमृत विचार। तहसीलों में आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाणपत्रों के आवेदक चक्कर खा रहे हैं। समय पर प्रमाणपत्र नहीं बनने की वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है। 27 सितंबर को जिला प्रशासन ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए तहसीलों से ऑनलाइन बनाए जाने वाले प्रमाणपत्रों के लंबित आवेदनों की रिपोर्ट तैयार कराई, जिसके चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

सीएम डैशबोर्ड से ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के आवेदनों की मॉनीटरिंग हाेने के बाद से अफसरों ने सदर, बहेड़ी, मीरगंज, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर तहसीलों के अधिकारियों को लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। रिपोर्ट के अनुसार सभी तहसीलों में आय प्रमाणपत्र के 5587, जाति प्रमाणपत्र के 3710, निवास प्रमाणपत्र के 4798 और हैसियत के 234 आवेदन लंबित हैं।

सबसे ज्यादा स्थिति खराब हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदनों की है। समय सीमा निकलने के बाद भी 163 आवेदनों पर तहसीलों में कोई कार्य नहीं हो रहा है। तहसीलों में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की व्यवस्था को लेखपाल झटका दे रहे हैं। तहसीलदारों के सही तरह से आवेदनों की मॉनीटरिंग नहीं करने की वजह से जिला प्रशासनिक अफसरों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।

आय प्रमाणपत्रों के आवेदनों की स्थिति

बहेड़ी तहसील में आय प्रमाणपत्र के एक सप्ताह में 711, एक सप्ताह से अधिक एवं एक माह के अंदर 77, कुल 788 आवेदन, इसी तरह से मीरगंज तहसील में 664, 624 और एक मास से अधिक 4, कुल 1292 आवेदन, आंवला तहसील में 667, 30 और कुल 697 आवेदन, बरेली सदर में 1467, 271 और कुल 1738 आवेदन, नवाबगंज तहसील में 582, 34 और कुल 616 आवेदन, फरीदपुर तहसील में 424, 31 और एक माह से अधिक समय से एक, कुल 456 आवेदन लंबित हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: रोशन शहर का दावा पोलों पर छाए अंधेरे में गुम

जाति प्रमाणपत्र के आवेदनों की स्थिति

बहेड़ी तहसील में जाति प्रमाणपत्र के एक सप्ताह में 540, एक सप्ताह से अधिक एवं एक माह के अंदर 10, कुल 550 आवेदन, इसी तरह से मीरगंज तहसील में 544, 222, कुल 766 आवेदन, आंवला तहसील में 398, कुल 398 आवेदन, बरेली सदर में 1189, 105 और कुल 1294 आवेदन, नवाबगंज तहसील में 380, 7 और कुल 387 आवेदन, फरीदपुर तहसील में 306, 9 और कुल 315 आवेदन लंबित हैं।

निवास प्रमाणपत्र के आवेदनों की स्थिति

बहेड़ी तहसील में निवास प्रमाणपत्र के एक सप्ताह में 771, एक सप्ताह से अधिक एवं एक माह के अंदर 353, कुल 1134 आवेदन, इसी तरह से मीरगंज तहसील में 545, 47, कुल 592 आवेदन, आंवला तहसील में 474, 8 और कुल 482 आवेदन, बरेली सदर में 1546, 217 और कुल 1763 आवेदन, नवाबगंज तहसील में 440, 56 और कुल 496 आवेदन, फरीदपुर तहसील में 329, 12 और कुल 341 आवेदन लंबित हैं।

हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदनों की स्थिति

बहेड़ी तहसील में हैसियत प्रमाणपत्र समय सीमा के अंदर 12 और समय सीमा के बाहर 20, इसी तरह से मीरगंज तहसील में 4 और 7 आवेदन, आंवला तहसील में 4 और 25 आवेदन, बरेली सदर में 31 और 84 आवेदन, नवाबगंज तहसील में 13 और 21 आवेदन, फरीदपुर तहसील में 7 और 6 आवेदन लंबित हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: अश्लील वीडियो अपलोड करने के बहाने दुकानदार से ठगी, रिपोर्ट दर्ज