बरेली: अश्लील वीडियो अपलोड करने के बहाने दुकानदार से ठगी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रिटायर्ड कर्नल के बाद अब एक दुकानदार से अश्लील वीडियो कॉल कर 21,500 रुपये की ठगी कर ली गई। ठग ने व्यापारी को फोन कर खुद को साइबर क्राइम इंस्पेक्टर बताया। थाना कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिहारीपुर निवासी युवक ने बताया कि उनकी किराने की दुकान है। उनकी फेसबुक पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे एक्सेप्ट करने पर मेसेज आया और कुछ देर बाद एक वीडियो कॉल आई। कॉल पर एक महिला अश्लील हरकतें कर रही थी। इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर मेसेज आया और कहा कि वह यह अश्लील वीडियो यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर रही है, वरना रुपये दो। 

इसके बाद फोन करने वाले ने साइबर क्राइम इंस्पेक्टर बताकर यू ट्यूब से वीडियो डिलीट कराने की प्रक्रिया समझाई और 21 हजार पांच सौ रुपये भेजने को कहा। उन्होंने रुपये ट्रांसफर कर दिए तो और रुपयों की मांग की गई। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

ये भी पढे़ं- बरेली: बेटों की वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से छह लाख की ठगी, वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार