चंडीगढ़ की तर्ज पर बरेली में लगेगा ड्रंक एंड ड्राइव नाका
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस चंडीगढ़ की तरह ड्रंक एंड ड्राइव नाका लगाकर रात 9 से 12 बजे तक चौराहों और प्रमुख स्थानों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करेगी।
रात में शराब के नशे में वाहन दौड़ाने से आए दिन हादसे होते हैं। कोरोना के बाद से बरेली में ड्रंक एंड ड्राइव के तहत चेकिंग नहीं की गई। अब ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि शहर में ट्रैफिक पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव नाका लगाएगी। इसके अलावा जिगजैग बैरिकेड भी लगाएगी। पुलिस चेकिंग कर ब्रीदोमीटर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करेगी। शराब पिए मिलने पर चालान के साथ गाड़ी भी जब्त की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: शरीर में आयरन की मात्रा कम होने से बच्चों में बढ़ रहा एनीमिया
ताजा समाचार
कन्नौज में पलटा मौसम, तूफान संग बारिश से आफत, पारा लुढ़का: दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना