हॉलीवुड में पांच माह बाद फिर शुरू होंगे देर रात प्रसारित होने वाले 'टॉक शो'

हॉलीवुड में पांच माह बाद फिर शुरू होंगे देर रात प्रसारित होने वाले 'टॉक शो'

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड लेखकों की हड़ताल के कारण पांच महीने के विराम के बाद देर रात प्रसारित होने वाले ‘टॉक शो’ वापसी कर रहे हैं, जबकि अभिनेता भी काम पर लौटने के लिए बातचीत शुरू करने वाले हैं। लेखकों की दो मई को शुरू हुई हड़ताल के बाद सबसे पहले सीबीएस के ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’, एबीसी के ‘जिमी किमेल लाइव’ और एनबीसी के ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन’ का प्रसारण रुक गया था।

 अब ये शो सोमवार रात से वापसी कर रहे हैं। वहीं, कॉमेडियन जॉन ऑलिवर रविवार रात को एचबीओ पर अपने ‘लास्ट वीक टुनाइट’ शो के साथ उत्साहपूर्वक लौटे और हड़ताल के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। ऑलिवर ने कहा, ‘‘साफ तौर पर कहूं तो हड़ताल अच्छे कारणों के लिए की गई थी। हॉलीवुड उद्योग जगत में काम करने वालों का हमेशा से शोषण होता रहा है। इसलिए, राइटर्स गिल्ड ने हड़ताल की और जीत हासिल की। इस जीत के पीछे बहुत से लोगों का बलिदान भी है।’’ 

स्टूडियो 148 में देर रात के टॉक शो के लिए सोमवार से शूटिंग शुरू होने जा रही है। हड़ताल के बाद वापसी कर रहे कोलबर्ट के पहले शो के मेहमान खगोल वैज्ञानिक और लेखक नील डेग्रसे टायसन होंगे। इसके अलावा, किमेल अपने शो में अर्नोल्ड श्वाजनेगर की मेजबानी करेंगे, जबकि फॉलन के शो में मैथ्यू मैककोनाघी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने भारत से लॉस एंजिल्स शहर में वाणिज्य दूतावास खोलने का किया अनुरोध