किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: टिल्लू

किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: टिल्लू

अमानीगंज/अयोध्या, अमृत विचार। किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। साधन सहकारी समितियों को स्वावलम्बी व आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है।  खाद और धान खरीद के साथ जनसेवा केन्द्र, जन औषधि केन्द्र का संचालन भी होगा।
  
यह बात जिला सहकारी बैंक अम्बेडकरनगर-अयोध्या के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने शनिवार को साधन सहकारी समिति जगदीशपुर में सदस्यता अभियान के दौरान कही। उन्होंने मिल्कीपुर तहसील के सभी समितियों पर सदस्यता अभियान की समीक्षा की। जगदीशपुर साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष रवींद्र प्रताप सिंह, सचिव संजय शुक्ल, प्रधान रामकेश मौर्या, संतोष मिश्रा रामदयाल पांडेय और सदस्य मौजूद रहे। संचालन रवींद्र सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें : आगरा : जूता सोल की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक