अमेठी : ग्राम प्रधान से अवैध वसूली को लेकर यूट्यूबर पर मुकदमा हुआ दर्ज
अमेठी, अमृत विचार। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गडेरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर अमेठी के एक यूट्यूबर पर अमेठी कोतवाली में अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज हुआ है।
गडेरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार दूबे द्वारा अमेठी कोतवाली में दिए गए तहरीर के अनुसार विनय कुमार जायसवाल गडेरी गांव के ग्राम प्रधान है। प्रार्थी के गांव की तथ्यहीन खबर लगाकर कई महीनों से यूट्यूबर त्रिपुरारी पांडेय द्वारा परेशान किया जा रहा है। 5 हजार रुपये महिनवारी की मांग की जा रही है। न देने पर आये दिन फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी जाती है।
प्रार्थी के अनुसार 28 सितंबर बीते मंगलवार को पुलिस लाइन के पहले मुख्य मार्ग पर प्रार्थी का गाड़ी रोककर त्रिपुरारी पांडेय द्वारा पैसा देने की मांग की गई न देने पर गांव जाकर खबर चलाने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं जेब से जबरदस्ती 5 सौ रुपये भी निकाल लिया गया । वही पीड़ित की तहरीर पर अमेठी पुलिस ने धारा 384, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : आगरा : जूता सोल की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक