Bhopal Air Show: भारतीय वायुसेना ने आसमान में दिखाया अपना शौर्य, बड़ी संख्या में लोगों ने शो का उठाया आनंद

भोपाल। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज भोपाल के नीले आसमान में भारतीय वायुसेना ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सेना के पायलटों ने लड़ाकू विमानों के साथ अपना शौर्य और साहस दिखाया। सेना की इस कीर्ति को देखने के लिए भोपालवासी शनिवार सुबह से ही वीआईपी रोड और लेक व्यू रोड पर एकत्रित होना शुरु हो गए थे। इसके साथ लोगों ने घरों की छत पर भी डेरा डाल रखा था।
इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्काय डाइवर्स ने आसमान में तिरंगा बनाकर की। इसके बाद चिनुक हेलीकॉप्टर जब तालाब पर पहुंचा तो जनता ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर तिरंगा लेकर सामने आए। कार्यक्रम की शुरूआत में और समापन अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।
ये भी पढ़ें- पंजाब में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, ट्रेन की आवाजाही प्रभावित