गरीबरथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति की मौत की सूचना सुनकर आ रही थी बरेली

ट्रेन में ही हो गया महिला का प्रसव, बच्ची को दिया जन्म

गरीबरथ एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति की मौत की सूचना सुनकर आ रही थी बरेली

बरेली, अमृत विचार। गरीबरथ एक्सप्रेस में शुक्रवार की शाम एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। ट्रेन में बच्ची के जन्म की जहां खुशियां मनाई जानी थीं लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी थी मातम के बीच बच्ची ने इस दुनिया में कदम रखा। क्योंकि जन्म से पहले ही बच्ची के पिता की मौत हो गई थी।

अपने मायके गई महिला इस दुखद समाचार के बाद ही बरेली लौट रही थी। बिहार की रहने वाली गर्भवती महिला संगीता बिहार की शादी आंवला के टांडा के निवासी भगवान सिंह से हुई थी। बीते दिनों वह गर्भावस्था में ही अपने मायके चली गईं थीं।

गुरुवार को फोन पर सूचना मिली कि आंवला में मौजूद पति भगवान सिंह की मौत हो गई। लिहाजा वह ट्रेन संख्या 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हो गईं। उनको ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हुई और एक बच्ची को जन्म दिया।

शुक्रवार शाम ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो महिला को उतारा गया। उधर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षण अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि 108 एंबुलेंस के जरिये महिला को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत ठीक होने पर परिजन अपने साथ लेकर चले गये।

यह भी पढ़ें- बरेली: 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले स्कूल के शिक्षकों का मिलेगा वेतन

ताजा समाचार