बरेली: 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले स्कूल के शिक्षकों का मिलेगा वेतन

बरेली: 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले स्कूल के शिक्षकों का मिलेगा वेतन

बरेली, अमृत विचार। पिछले दिनों स्कूलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति मिलने पर प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश बीएसए ने दिए थे। करीब 70 से अधिक स्कूलों में निरीक्षण के दौरान 50 फीसदी से कम छात्रों की उपस्थिति पाई गई थी। इस पर शिक्षकों ने विरोध किया था। अब सीडीओ के निर्देश पर बीएसए ने सभी का वेतन जारी करने का आदेश दिया है।

वेतन रोकने पर शिक्षक संगठनों ने अधिकारियों को बताया था कि इन दिनों डेंगू, टायफाइड, मलेरिया आदि बीमारियों का जिले भर में प्रकोप चल रहा है और इससे पहले आईफ्लू के संक्रमण के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित रही थी।

अब वेतन जारी होने आदेश होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डाॅ. विनोद शर्मा, हरीश बाबू शर्मा, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अधिकारियों के इस आदेश की सराहना की।

यह भी पढ़ें- बरेली: अक्टूबर की शुरुआत बारिश से होगी, न्यूनतम तापमान का नौ साल का टूटा रिकार्ड

ताजा समाचार