रायबरेली जिला जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार

रायबरेली जिला जेल से दो विचाराधीन कैदी फरार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिला कारागार में निरुद्ध दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए। जेल सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जिला कारागार में जब बंदियों की गणना की गई तो दो कम निकले जबकि रात्रि गणना के समय बंदियों की संख्या पूरी थी। जांच करने पर …

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिला कारागार में निरुद्ध दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए। जेल सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जिला कारागार में जब बंदियों की गणना की गई तो दो कम निकले जबकि रात्रि गणना के समय बंदियों की संख्या पूरी थी।

जांच करने पर पता चला की बलात्कार का आरोपी बहादुरपुर मजरे अतरबहिया निवासी रंजीत और चोरी के मामले में आरोपी शेरगढ़ पड़रिया निवासी शारदा प्रसाद के फरार होने का पता चला। दोनों कारागार की कोरंटाइन बैरक में 3 सितंबर एवं 5 सितंबर से निरुद्ध थे। उन्होंने बताया कि कोरोना संदिग्ध व संक्रमित लोगों को प्रशासनिक आदेश से जेल में ही क्वारंटाइन करने की अलग व्यवस्था है।

फरार कैदी शौचालय तोड़कर फरार हुए। उन्होंने बताया कि कैदियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं उच्चाधिकारियों द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

बताया गया कि सूचना पर डीआईजी कारागार रेंज लखनऊ संजीव कुमार त्रिपाठी ने जेल का निरीक्षण किया। जेल सुपरिटेंडेंट ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने बताया कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे लगी हैं।