रामनगर: दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए वन आरक्षी सम्मानित

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में वन आरक्षी ( प्रथम सत्र) के दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन आरक्षियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० धीरज पांडे पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व ने वन आरक्षियों को उनको कर्तब्य पथ में ईमानदारी के साथ चलने का संदेश दिया।
उन्होंने विभिन्न आयोजन में प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान पाने वाले वन आरक्षियों को सम्मानित किया। जिसमें अंकित रावत, राजाजी टाइगर रिजर्व( प्रथम), प्रशान्त रावत, राजाजी टाइगर रिजर्व( द्वितीय), बन्टी सहगल गोविन्द वन्यजीव विहार (तृतीय) स्थान पर पुरुस्कृत किए गए जबकि बन्टी सहगल गोविन्द वन्यजीव विहार को वन वर्धन ट्राफी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट कार्बेट टाइगर रिजर्व को वन अभियांत्रिकी ट्राफी, विपिन चन्द्र, राजाजी टाइगर रिजर्व को सामुदायिकी वानिकी ट्राफी, प्रशान्त रावत, राजाजी टाइगर रिजर्व को वन उपयोग ट्राफी मनोज सिंह रावत, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षार्थी ट्राफी, दीपक कुमार, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान को क्रियात्मक कार्य / खेलकूद प्रथम ट्राफी, राजकिरण सजवाण, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग को क्रियात्मक कार्य / खेलकूद द्वितीय ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व निदेशक धीरज पांडे ने प्रशिक्षण केन्द्र के खेल मैदान में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण कर गॉर्ड ऑफ ऑनर लिया गया। प्रशिक्षण केन्द्र के ऑडिटोरियम हाल में डॉ. शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ के संचालन में दीक्षान्त समारोह राष्ट्रीय गान के साथ आरम्भ किया गया। इन्द्र सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ द्वारा वन आरक्षी प्रशिक्षण कोर्स का विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया गया।
मनोज रावत, बलवीर कुमार, प्रशान्त रावत लोकेन्द्र सिंह प्रशिक्षु वन आरक्षियों द्वारा वनाग्नि प्रबन्धन, मानव वन्यजीव संघर्ष, वन अभियांत्रिकी व पौधशाला प्रबन्धन पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। वन आरक्षी प्रशिक्षण में 16 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ससम्मान व 20 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. धीरज पाण्डेय ने मानव वन्यजीव संघर्ष, वनाग्नि, पौधशाला, अभियांत्रिकी विषयों पर प्रकाश डाला। मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने एवं वनाग्नि रोकथाम के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ सहभागिकता बनाकर कार्य करने पर बल दिया।
वन आरक्षी के चुनौती पूर्ण कार्यों व कर्त्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। अंत में निदेशक कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ दिगन्ध नायक ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षु वन आरक्षियों का आभार जताया। इस दौरान संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी ढेला रेंज, संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी झिरना रेंज, डीएन रूबाली, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ रेंज, विकास रावत, वन क्षेत्राधिकारी सोनानदी रेंज, कमलेश्वर सिंह रावत, सेनि उप वन क्षेत्राधिकारी, हरीश चन्द्र सुन्दरियाल, वन दरोगा, एमपी प्रसाद, सेनि वन क्षेत्राधिकारी, एसएस गुसाई, सेनि उप वन क्षेत्राधिकारी, बीएस बिष्ट, सेनि उप राजिक, पीएल शाह, केएस रावत समेत कालागढ़, सोनानदी व कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ के कर्मचारी रहे।