दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग आजादपुर में टमाटर मंडी में लगी। उन्होंने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बाजार से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। 

ये भी पढे़ं- महिला आरक्षण बिल बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी