प्रतापगढ़ : मिनी ट्रक में कपड़ों के कतरन में मिली बिहार जा रही पंजाब की बनी 55 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब
कुंडा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। एसटीएफ प्रयागराज व हथिगवां पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइवे पर नीलकंठ ढाबे के पास से मिनी ट्रक से बिहार ले जाई जा रही पंजाब प्रांत की बनी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ लिया। 55 लाख रुपये कीमत शराब के साथ मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार की देर रात एसटीएफ प्रयागराज यूनिट व हथिगवां थाने की पुलिस अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर हाइवे पर पहुंची। सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार के निर्देश पर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसआई वेद प्रकाश पाण्डेय,मुख्य आरक्षी प्रभंजन पाण्डेय, उदय प्रताप सिंह, सोनू,अजय कुमार यादव,अखण्ड प्रताप पाण्डेय एवं हथिगवां एसओ सन्तोष सिंह, एसआई आलोक कुमार के साथ लखनऊ - प्रयागराज हाइवे पर मदन का पुरवा समसपुर स्थित नीलकंठ ढाबा के पास से गुजर रही डीसीएम को चेक किया तो अवाक रह गए। पुराने कपड़े के कतरन की 160 बोरियों के बीच 410 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) मिली।
पुलिस ने चालक लीलापुर प्रतापगढ़ निवासी अरविंद दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे को पकड़कर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि पहले भी दो बार शराब लेकर बिहार गया था। इस गिरोह का सरगना संजीव कुमार मैनपुरी का है,कुछ स्थानीय लोगों का भी नाम बताया। थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
करेंगे सख्त कार्रवाई
लाखों की कीमत की बरामद शराब अवैध है। इससे जुड़े तस्करों व स्थानीय स्तर पर शराब माफिया का नाम इस कारोबार में शामिल होने की जांच पुलिस व एसटीएफ टीम कर रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रोहित मिश्र,एएसपी पश्चिमी
ये भी पढ़ें -बहराइच में फटा नोट लेने से इंकार पर भाजपा सेक्टर अध्यक्ष को पीटा, केस दर्ज