रुद्रपुर: कोतवाली इलाके में राजमिस्त्री के बेटे की निर्मम हत्या

रुद्रपुर: कोतवाली इलाके में राजमिस्त्री के बेटे की निर्मम हत्या

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर कोतवाली इलाके के भगवानपुर गांव के जंगल में एक 18 वर्षीय राजमिस्त्री के बेटे की हत्या कर शव जंगल में पड़े होने की सनसनीखेज वारदात घटित हुई है। घटनास्थल पर पड़े बेस बॉल और हॉकी के टुकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की कितनी बेरहमी और निर्मम तरीके से हत्या की गई होगी।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसपी सिटी और सीओ सदर सहित पुलिस बल ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हॉकी व डंडे भी बरामद किए हैं। साथ ही एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक युवक की बाइक और मोबाइल भी गायब है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डिबडिबा के सुभाष नगर निवासी राजमिस्त्री अमित वर्मा का सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय अरुण वर्मा रविवार की शाम को बाइक संख्या यूके-06- 4211 पर सवार होकर रुद्रपुर के लिए निकला था। देर रात वह घर वापस नहीं आया तो परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की।

मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा और मोबाइल फोन भी बंद बता रहा था। सोमवार की दोपहर तक गांव के लोगों ने अरुण की खोजबीन के लिए आसपास के गांवों वालों से पूछताछ शुरू की। शाम साढ़े पांच बजे खबर मिली कि भगवानपुर गांव से सटे काशीपुर हाईवे एनएच 74 के किनारे स्थित जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सदर अनुषा बडोला, एसएसआई अर्जुन गिरि सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। हाईवे से करीब 200 मीटर दूर युवक का शव पड़ा हुआ मिला। सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसकी पीट-पीट कर हत्या करने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक की शिनाख्त सुभाष नगर डिबडिबा निवासी अरुण वर्मा के रूप में की।

पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो झाड़ियों में एक हॉकी और एक बेसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ, जबकि युवक की चप्पल नजदीक पड़ी हुई मिली। आसपास खून के धब्बे साफ तौर पर निर्मम हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। जवान बेटे का शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों को पुलिस ने घर तक पहुंचाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दानपुर के संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

अरुण हत्याकांड को लेकर पुलिस हर एंगल में छानबीन कर रही है। खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गयी हैं। जिनको अलग-अलग दिशा में तफ्तीश करने का आदेश दिया गया है। साथ ही कुछ संदिग्ध युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द हत्याकांड से पर्दा उठा लिया जाएगा।

- मनोज कत्याल, एसपी सिटी, रुद्रपुर