यहां हनुमान खुद डॉक्टर बनकर करते हैं इलाज, लाखों की संख्या में पहुंचते हैं भक्त
By Vikas Babu
On

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक ऐसा मंदिर है, जहां खुद हनुमान लोगों का इलाज करते हैं, ये डॉक्टर हनुमान जी मंदिर के नाम से जाता है। दूरदराज से लोग मंदिर आते हैं। अलग-अलग राज्यों से भक्तों की भीड़ मंदिर में देखने को मिलती है। यहां 26 सितंबर को लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
कहा जाता है कि मंदिर में ऐसी मानताएं हैं कि अगर कोई भक्त बीमार है तो हनुमान खुद डॉक्टर बनकर इलाज करते हैं। भक्त के बीमार होने पर हनुमान भक्त जल्द ही ठीक हो जाते हैं और इसी वजह से इस मंदिर को डॉक्टर हनुमान कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सात दिवसीय कीर्तन समागम का गुरुद्वारा में होगा आयोजन+