Mission Raniganj Trailer : 25 सितंबर को रिलीज होगा 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने शेयर किया छोटा सा वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुनमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे।
One man defied the odds in 1989!#MissionRaniganjTrailer out on Monday, 25th September.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 23, 2023
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj in cinemas on 6th October! pic.twitter.com/tqWKtVYtKG
मिशन रानीगंज की कहानी कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की कहानी हैं. जो काम करने के दौरान खदान में फंस जाते हैं। फिल्म मिशन रानीगंज का ट्रेलर 25 सितंबर को रिलीज होगा। अक्षय कुमार ने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म मिशन रानीगंज का छोटा सा वीडियो शेयर किया।
उन्होंने लिखा, 'एक आदमी जिसने विपरीत परिस्थितियों को चुनौती दी। #मिशन रानीगंज ट्रेलर मंडे, 25 सितंबर को रिलीज हो रहा है। देखिए भारत के असली हीरो की कहानी #मिशनरानीगंजके साथ 6 अक्टूबर को।'' फिल्म मिशन रानीगंज को टीनू देसाई ने निर्देशित किया है और पूजा एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें:- बंगलादेश में राष्ट्रीय चुनाव स्वतंत्र और पारदर्शी होना चाहिए: प्रधानमंत्री हसीना