लखीमपुर-खीरी: नानकनगर के तीन घरों से डेढ़ लाख की चोरी
चोरों ने नगदी, जेवर, मोबाइल सहित हजारों का माल किया साफ
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना व कस्बा निघासन के मोहल्ला नानक नगर में गुरुवार की रात चोर तीन घरों में घुस गए और नगदी, जेवर समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान बटोर ले गए। एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी की वारदात से समूचे नगर में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई है।
मोहल्ला नानकनगर छीटनपुरवा निवासी बेचे लाल ने बताया कि वह रात में परिवार समेत सो रहे थे। इसी बीच चोर घर में घुस आए और घर में रखी चांदी बिछिया, पायल, 10 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने उनके पड़ोसी राम गोपाल के घर को अपना निशाना बनाया।
चोर यहां से दो मोबाइल व दो चार्जर और दस हजार रुपये चोरी कर ले गए। हेतराम के घर से चोर सोने का मटर माला, पायल आदि जेवर चोरी कर भाग निकले। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव के बाहर खेत में खाली बक्शा पड़ा मिला। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रेलवे पटरी पर पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका