उन्नाव: चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का सामान किया पार

उन्नाव: चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का सामान किया पार

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के आसीवन थानाक्षेत्र में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुये नगदी व सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों का सामान पार कर दिया। जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को उठाकर मामले की जांच शुरू की है। 

थानाक्षेत्र के गांव कादिरपुर निवासी सरनाम सिंह के घर को निशाना बनाते हुये चोर पीछे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे और आलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी व जेवर पार कर दिया। गृहस्वामी ने बताया कि बहू के आने पर नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा। 

वहीं पड़ोसी प्रकाश के घर में भी चोर पीछे से घुसे और घर में रखी अटैची व बक्से से पांच हजार नगद व 60 हजार के जेवर पार कर दिये। इसके अलावा चोरों ने पड़ोसी बलवेंदर के घर के पीछे से अंदर जाने को पक्की दीवार तोड़ दी। लेकिन अंदर प्लास्टर होने से चोर भीतर घुस नहीं पाए। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बिधूड़ी के खिलाफ अभी तक भाजपा की ओर से कार्रवाई नहीं किया जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण: मायावती