आज का इतिहास: आज ही के दिन सिख संप्रदाय के पहले गुरु गुरु नानक देव का करतारपुर में निधन। उन्होंने ही ‘लंगर’ की प्रथा शुरू की थी।

आज का इतिहास: आज ही के दिन सिख संप्रदाय के पहले गुरु गुरु नानक देव का करतारपुर में निधन। उन्होंने ही ‘लंगर’ की प्रथा शुरू की थी।

नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 22 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 
1539 - सिख संप्रदाय के पहले गुरु गुरु नानक देव का करतारपुर में निधन। उन्होंने ही ‘लंगर’ की प्रथा शुरू की थी। 
1789 - अमेरिकी कांग्रेस ने पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय को अधिकृत किया। 
1792 - फ्रांस गणराज्य की स्थापना की घोषणा हुई। 
1903 - अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट दिया गया। 
1914 - मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की। 
1949 - सोवियत संघ ने पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 
1955 - ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक घंटे सिर्फ छह मिनट ही विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति दी गयी और रविवार सुबह में इसे चलाने की इजाजत नहीं थी।
1961 - अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए। 
1966 - अमेरिकी यान ‘सर्वेयर 2’ चंद्रमा की सतह से टकराया। 
1977 - अमेरिकी फुटबॉल टीम पेले के नेतृत्व में दो प्रदर्शनी मैच खेलने कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंची।
1979 - जमीयत-ए-इस्लाम के संस्थापक मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन। 
1980 - ईरान और इराक के बीच जारी सीमा संघर्ष युद्ध के रूप में परिवर्तित हुआ। 
1988 - कनाडा की सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी और मुआवजा देने का भी वादा किया। 
1992 - संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हर्जेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया।
2011 - भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया।

2011 - भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया।

2011 - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन। 
2018 - ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का हमला, महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग मारे गए। 
2020 - अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए अपना 644वां गोल किया और एक क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने के ब्राजीलियाई दिग्गज पेले के रिकॉर्ड को तोड़ा।

 

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती