अल्मोड़ा: मांगे ना मानीं तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे गल्ला विक्रेता 

अल्मोड़ा: मांगे ना मानीं तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे गल्ला विक्रेता 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। लंबे समय से मांग पूरी नहीं होने पर सस्ता गल्ला विक्रेता अब सरकार से आर पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने खाद्य एवं रसद अनुभाग उपभोक्ता मामले के सचिव को ज्ञापन भेज सरकार को चेतावनी दी है। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह कार्य बहिष्कार व उग्र आंदोलन करेंगे।

 पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की जिला इकाई की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के स्थानीय इकाईयों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के बाद जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से खाद्य एवं रसद अनुभाग उपभोक्ता मामलों के सचिव को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में विक्रेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बार बार अनुरोध के बाद भी उनके लंबित बिलों, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का सात माह का तथा केंद्रीय खाद्य योजना के छह माह के बिलों का जानबूझकर भुगतान न कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। साथ ही लगातार झूठे आश्वासन देकर विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

जिससे विक्रेताओं भारी रोष है। विक्रेता अपनी दुकानों का किराया व अन्य व्यय भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं वह सरकार के इस उदासीन रवैये से आहत हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर विक्रेताओं के बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो जनपद के सभी विक्रेता एक अक्टूबर से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल में चले जाएंगे।

हड़ताल के कारण कार्डधारकों को कोई परेशानी होगी तो इसकी जिम्मेदार सरकार की होगी। विक्रेताओं ने माह अक्टूबर का राशन जबर्दस्ती उतारने पर इसका विरोध करने का निर्णय भी लिया है। ज्ञापन में पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय साह, जिला महामंत्री केशर सिंह खनी, अभय साह समेत अनेक विक्रेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं।