कनाडा को भारत ने दिया कड़ा जवाब, टॉप राजनयिक को किया निष्कासित, 5 दिन में इंडिया छोड़ने का आदेश

कनाडा को भारत ने दिया कड़ा जवाब, टॉप राजनयिक को किया निष्कासित, 5 दिन में इंडिया छोड़ने का आदेश

नई दिल्ली। कनाडा के खिलाफ सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने उसके एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करते हुए पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने को कहा है। सरकार की यह कार्रवाई भारत के आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाती है।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह हत्याकांड में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कनाडा ने सोमवार को भारत के एक सीनियर डिप्लोमेट को निष्कासित करने का आदेश दिया था। कनाडा की इस कार्रवाई के जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को देश से निष्कासित कर दिया है। 

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप बेतुके और बेबुनियाद हैं। मंत्रालय ने कहा, कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री से बातचीत में भी इसी तरह के आरोप लगाए थे, जिन्हें सिरे से खारिज कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बीच, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि उन्होंने ‘‘एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक के निष्कासन’’ का आदेश दिया है। जोली ने कहा, ‘‘मेरी उम्मीदें स्पष्ट हैं। मुझे आशा है कि भारत हमारे साथ पूरा सहयोग करेगा और मामले की तह तक जाएगा।’’ यह निष्कासन ऐसे समय हुआ है, जब कनाडा और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। व्यापार वार्ता पटरी से उतर गई है और कनाडा ने भारत के लिए एक व्यापार मिशन रद्द कर दिया है, जिसकी योजना इस वर्ष के अंत में बनाई गई थी। 

ये भी पढ़ें : कनाडा ने भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित, खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में बता दिया भारत का हाथ

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती