बहराइच : स्नान करते समय नदी में डूबा युवक
गोंडा जनपद का निवासी है मृतक
हुजूरपुर/बहराइच, अमृत विचार। गोंडा जनपद निवासी युवक अपने मित्र के साथ सोमवार को भग्गड़वा घाट पर स्नान करने के लिए आया था। पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा के बाद परिवार को सौंप दिया है।
गोंडा जिले के कटरा थाना अंतर्गत मोहम्मद नगर निवासी आशुतोष सिंह पुत्र बैद्यनाथ अपने मित्र के साथ सोमवार सुबह कजरी तीज पर स्नान करने के लिए आया था। सुबह 5:30 बजे आशुतोष अपने मित्र के साथ सरयू नदी में स्नान करने लगा। पैर फिसलने से वह बीच धारा में बह गया। जबकि उसका मित्र बाल बाल बच गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है। सूचना पर परिवार के लोग भग्गड़वा घाट पहुंचे। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। जिस पर पंचनामा के बाद शव पारिवारिक जनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली : भीड़ ने ससुराल के दरवाजे पर दफन करा दिया विवाहिता का शव