'पृथ्वी के विनाश' की तारीख का चला पता!, तेजी से आ रहा उल्कापिंड...22 परमाणु बम धमाकों जितनी होगी तबाही
By Vikas Babu
On
नई दिल्ली। पृथ्वी की तबाही को लेकर आपने कई मूवी देखी होंगी, जिसमें पृथ्वी का विनाश होते हुए दिखाया गया है, ऐसी ही एक वेबसाइट ने पृथ्वी के लिए बड़े खतरे को लेकर संकेत दिए हैं। कहा है कि एक उल्कापिंड पृथ्वी की तरफ आ रहा है, जिससे भारी तबाही हो सकती है। साथ ही तारीख को लेकर भी बताया गया है। ये उल्कापिंड 22 परमाणु बम जैसी तबाही मचा सकता है।
डेलीस्टार नाम की एक वेबसाइट ने उल्कापिंड को लेकर बताया है कि बेनू नाम उल्कापिंड धरती की तरफ आ रहा है, इससे भारी तबाही हो सकती है। तारीख को लेकर कहा गया है कि 24 सितंबर 2182 में बेनू उल्कापिंड तबाही मचाएगा। इधर जानकारी होते ही तबाही से बचने के लिए नासा अभी से तैयारियों में जुट गया है।
यह भी पढ़ें- पीयूष गोयल ने कहा- लोकतंत्र की विरासत को संजोकर अमृतकाल में विकसित राष्ट्र बनाएं सदस्य