सुलतानपुर: बैंक फ्रेंचाइजी समेत सात दुकानों में चोरी, प्रतापगंज चौकी 100 मीटर दूरी पर टूटे दुकानों के ताले

सुलतानपुर: बैंक फ्रेंचाइजी समेत सात दुकानों में चोरी, प्रतापगंज चौकी 100 मीटर दूरी पर टूटे दुकानों के ताले

भदैंया/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना कोतवाली देहात के चौकी प्रतापगंज की पुलिस चैन की नींद सोती रही और रात भर दुकानें लुटती रहीं। चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चोरों का कहर सात दुकानों पर बरपा है। चोरों ने बैंक ऑफ बडौदा की फ्रेंचाइजी सहित सात दुकानों में करीब सात लाख की चोरी कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। 

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर स्थित प्रतापगंज बाजार है। यहां शनिवार की रात स्थानीय चौकी से 100 मीटर दूरी पर एक-एक कर सात दुकानों के ताले टूट गए। पुलिस इस कदर गहरी नींद सोती रही कि कानों कान उसे खबर तक नहीं हुई।

चोरों ने दुकान मे लगा सीसीटीवी कैमरा साथ में डीवीआर सहित लाखों का माल की चोरी कर फरार हो गए। बाजार में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है।  पुलिस पहंचने पर लोगांे की भीड़ जुट गई। देवेन्द्र की बैक फैंचाइजी, राहुल के सर्राफा, राकेश के जनसेवा केन्द्र, प्रवीण के मेडिकल स्टोर, जमुना की मोबाइल दुकान, जितेन्द्र के जन सुविधा केन्द्र से करीब छह लाख रुपये की चोरी हुई है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों व बाजार के व्यापारियों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। लोगांे ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है। देहात कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल की गई है। आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। 

गुस्से में व्यापारी, दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन 

प्रतापगंज बाजार में हुई चोरी से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर एकत्रित होकर सातों दुकानों के चोरियों के खुलासे को लेकर मांग करने लगे। सूचना पाते ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ने मौके का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक से वार्ता किया। खुलासे की मांग किया।

मौके पर कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर खोजी कुत्ते के साथ मुख्यालय से पुलिस एवं अन्य फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पीड़ित व्यापारियों ने कहा कि यहां की पुलिस एवं चौकी इंचार्ज रात में 9ः30 बजे बाजार छोड़कर पुलिस लाइन व जिला मुख्यालय अपने आवास पर चले जाते हैं।

रात में न तो चौकी प्रभारी बाजार में रहते हैं और न ही अन्य पुलिसकर्मी। व्यापारी नेता रवींद्र ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि यदि जल्द ही खुलासा नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय यादव, महामंत्री शीतल जायसवाल, कोषाध्यक्ष इमरान साबरी, युवा अध्यक्ष अशरफ आदि रहे।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं

ताजा समाचार