मानिकपुर के विकास में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी: जितिन प्रसाद
अधिकारियों को दिए सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश 7367.27 लाख की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मानिकपुर (चित्रकूट) अमृत विचार। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मंत्री ने 7367.27 लाख रुपये की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
शनिवार को मानिकपुर के दौरे पर आए जितिन प्रसाद ने करौंहा गांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मानिकपुर में लोगों ने अपना दल का विधायक चुना, जिले में सांसद को चुना और वोटों की बौछार की, उसी तरह से यहां विकास कार्यों की बौछार की जाएगी। विकास के लिए धन आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें ऐसे ऐसे काम करेंगी, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ी है, जिससे यातायात में असुविधा नहीं होगी। इस मौके पर उन्होंने 7367.27 लाख रुपये की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इसमें सखौहा चकोर मार्ग के सखौहा नाला पर सेतु एवं पहुंच मार्ग, मानिकपुर कल्यानगढ़ धारकुंडी संपर्क मार्ग पर बरदहा नदी पर दीर्घ सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण आदि शामिल है। इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी आदि जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
विकास कर जवाब देंगे विपक्षियों को जितिन प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें विकास करके इंडिया गठबंधन को जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता को लेकर समझौता नहीं किया जाएगा। बताया कि उन्होंने अधिकारियों से सड़कों का सर्वे कराने को कहा है। बरसात के बाद इनको बनवाया और ठीक कराया जाएगा।
जहां-जहां से निकले सड़कें खराब
अपना दल से मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि वह मंत्री के साथ चलकर आए हैं। जहां जहां से निकलें सड़कें खराब थीं। अगर मंत्रीजी की दया हो जाएगी तो सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी। उन्होंने मऊ-परदवां मार्ग, राजापुर-रैपुरा मार्ग, हटवां- हनुमानगंज, मऊ गुरदरी आदि मार्गों की बदहाली पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कर इनको स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
मंत्री को दिया विकास के लिए ज्ञापन
परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत ने इस दौरान मंत्री को मानिकपुर ब्लाक के विभिन्न विकास कार्यों का आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें चूल्ही संपर्क मार्ग, बाईपास, रेलवे स्टेशन से मार्कंडेय आश्रम मार्ग, ऐंचवारा से चर के प्राचीन सोमनाथ मंदिर तक संपर्क मार्ग, पुल निर्माण आदि की मांगें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट