राजस्थान: वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को घर से मतदान की मिलेगी सुविधा
कोटा। राजस्थान में कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारी ओ पी बुनकर ने निर्देश दिए कि दिव्यांगजन सहजता से मतदान कर सके, इसलिए उनके लिए आवश्यक हर सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
ये भी पढ़ें - बिहार: गया में पितृपक्ष मेला के लिए हुआ कंट्रोल रूम का शुभारंभ
बुनकर ने शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन को मतदान प्रक्रिया एवम् समस्त जानकारी घर बैठे मोबाइल पर उपलब्ध हो सके, इस के लिए ..सक्षम.. एप तैयार किया गया है जिसके बारे में जिले के अधिकाधिक दिव्यांगों को अवगत कराया जाए ताकि वे उसका उपयोग कर मतदाता सूची में नाम पंजीयन करवा सकें।
वे किसी भी प्रकार का संशोधन करवा सकते हैं, अपने मतदान केंद्र और मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधा के बारे में, उनके विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। श्री बुनकर ने कहा कि चालीस प्रतिशत से अधिक निशक्तताधारी दिव्यांगजन एवम् 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन फार्म नम्बर 12 डी भरकर जमा करवा कर घर से ही मतदान की सुविधा ले सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि दिव्यांगों की मतदान केन्द्र पर आवाजाही सहज एवम् सुलभ हो सके इसलिए मतदान केन्द्र पर रैम्प, व्हील चेयर, पेयजल एवम् उनके बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण को लेकर विचार जारी, कार्य समिति की बैठक में कुछ सदस्यों ने की राय जाहिर