लखनऊ रेलवे क्वार्टर हादसा: रेलवे कालोनी में रह रहे बाहरी लोग

लखनऊ रेलवे क्वार्टर हादसा: रेलवे कालोनी में रह रहे बाहरी लोग

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में शनिवार को फतेह अली तालाब के पास स्थित रेलवे कालोनी में बड़ा हादसा हो गया। रेलवे क्वार्टर में सो रहे पांच लोगों की छत गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और उनके माता पिता शामिल हैं। हालांकि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कई ऐसे परिवार हैं जो उन जर्जर मकानों में रह रहे हैं। 

इन परिवारों में आधे से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनका दूर-दूर तक रेलवे से कोई वास्ता नहीं है। इन परिवारों का कोई भी सदस्य रेलवे विभाग में काम नहीं करता है। इस बात को कई परिवारों ने माना भी है। ऐसे में कई सवाल भी खड़े हो गये कि आखिर कैसे बाहरी लोग रेलवे कालोनी में रहने चले आये।

रेलवे कालोनी में रह रहे लोगों की माने तो यहां पर कई महान बंद पड़े हुये थे। जानकारी होने पर खाली पड़े मकानों में लोग रहने लगे। आज भी कई ऐसे मकान मौके पर दिखाई पड़े। जिन पर ताले लटक रहे थे। हालांकि यह जानकारी नहीं हो पाई कि इन मकानों में कोई रह रहा है अथवा नहीं।

सुनैना नाम की महिला ने बताया कि हमलोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, पति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। ऐसे में किसी तरह घर चला रहे हैं। एक साल पहले इस मकान के खाली होने की बात पता चली। तो रहने चले आये। किसी ने मना नहीं किया तो यहीं रहने लगे। 

सुनैना तो बानगी मात्र हैं। इसी तरह पारो और हिना की भी कहानी है। इस कालोनी में रह रहे रेलवे के कर्मचारी भी इस बात को मान रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि यहां पर बिजली, पानी और मकान का किराया नहीं पड़ता है। तो लोग रहने चले आये हैं।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: कैश निकालने वाली कंपनी में भर्ती होकर लाखों रुपये उड़ाए, दो गिरफ्तार