कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, मुकाबले का नतीजा मायने नहीं रखता : रोहित शर्मा
कोलंबो। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के अंतिम सुपर-4 मैच में बांग्लादेश से मिली छह रन की हार के बाद अंतिम एकादश में किये पांच बदलाव पर कहा कि वे व्यापक पहलू को देखते हुए कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हालांकि इस मुकाबले का नतीजा मायने नहीं रखता था। इसलिये भारतीय कप्तान ने अंतिम एकादश में पांच बदलाव किये।
#TeamIndia put up a solid fight as the things went right down to the wire but it was Bangladesh who won the match.
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/qy6Z4fbmiC
उन्होंने मैच के बाद कहा, हम विश्व कप को देखते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी 'गेम टाइम' देना चाहते थे। हम इस मैच में जैसा खेलना चाहते थे, वैसा नहीं हुआ। हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को लाना चाहते थे जो विश्व कप में खेल सकते हैं। रोहित ने अक्षर पटेल की भी प्रशंसा की जिन्होंने अंत में 42 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह मैच खत्म नहीं कर सके। लेकिन श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है।
A fine innings calls for a finer celebration 👏💪⚡️
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Keep at it, @ShubmanGill.#TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3e7F4tPnA6
गिल का शतक बेकार
शुभमन गिल (121) के शानदार शतक और अक्षर पटेल (42) की जुझारू पारी के बावजूद भारत को एशिया कप के सुपर फोर चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों छह रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बनाये जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 259 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया 17 सितंबर को इसी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले बंगलादेश के साथ मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी।
ये भी पढ़ें : IND Vs BAN Asia Cup 2023: शुभमन गिल का शतक बेकार, बांग्लादेश से छह रन से हारा भारत