कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, मुकाबले का नतीजा मायने नहीं रखता : रोहित शर्मा 

कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, मुकाबले का नतीजा मायने नहीं रखता : रोहित शर्मा 

कोलंबो। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां एशिया कप के अंतिम सुपर-4 मैच में बांग्लादेश से मिली छह रन की हार के बाद अंतिम एकादश में किये पांच बदलाव पर कहा कि वे व्यापक पहलू को देखते हुए कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हालांकि इस मुकाबले का नतीजा मायने नहीं रखता था। इसलिये भारतीय कप्तान ने अंतिम एकादश में पांच बदलाव किये। 

उन्होंने मैच के बाद कहा, हम विश्व कप को देखते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी 'गेम टाइम' देना चाहते थे। हम इस मैच में जैसा खेलना चाहते थे, वैसा नहीं हुआ। हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों को लाना चाहते थे जो विश्व कप में खेल सकते हैं। रोहित ने अक्षर पटेल की भी प्रशंसा की जिन्होंने अंत में 42 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, अक्षर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह मैच खत्म नहीं कर सके। लेकिन श्रेय बांग्लादेश के गेंदबाजों को जाता है। 

गिल का शतक बेकार
शुभमन गिल (121) के शानदार शतक और अक्षर पटेल (42) की जुझारू पारी के बावजूद भारत को एशिया कप के सुपर फोर चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों छह रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बनाये जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 259 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया 17 सितंबर को इसी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले बंगलादेश के साथ मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी।

ये भी पढ़ें : IND Vs BAN Asia Cup 2023: शुभमन गिल का शतक बेकार, बांग्लादेश से छह रन से हारा भारत 

 

ताजा समाचार

मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा'
कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत