लखनऊ: विश्वकर्मा पूजा समारोह की तारीख तय

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ऐशबाग स्थित मिल रोड पर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह की शुरूआत शाम 6 बजे से होगी। इस बात का फैसला शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा जन कल्याण समिति एवं मिल रोड एवरेडी व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक का आयोजन भूसा मंडी चौराहे पर किया गया था। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व विश्वकर्मा पूजा जन कल्याण समिति के संरक्षक अजय त्रिपाठी मुन्ना ने की।
अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि मिल रोड का विश्वकर्मा पूजा लगभग 30 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है कोरोना का कार्यकाल अगर छोड़ दिया जाये तो प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से भगवान विश्वकर्मा पूजा समारोह आयोजित होता रहा है, उसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मिल रोड ऐशबाग पर 17 सितंबर दिन रविवार को 6 बजे से भव्य रूप से विश्वकर्मा पूजा समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में बड़ी संख्या में उद्यमी, व्यापारी और विश्वकर्मा समाज के साथ- साथ क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहेगी।
बैठक में भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी हाफ़िज़ जलील अहमद सिद्दीक़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ताज ख़ान, मिल रोड एवरेडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष व विश्वकर्मा पूजा जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष अजय अवस्थी बंटी, विश्वकर्मा पूजा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जगत नारायण, उपाध्यक्ष उदय चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष काशीनाथ शर्मा, महामंत्री आलोक शर्मा, मिल रोड एवरेडी व्यापार मंडल के नेता डॉ जितेंद्र सिंह, वीपी सिंह, प्रभुनाथ बौद्ध, पप्पी मिश्रा, ताज ख़ान, अनुज साहू, सूरज शर्मा, दीपक शर्मा सहित बड़ी संख्या में मिल रोड एवरेडी क्षेत्र के व्यापारी एवं विश्वकर्मा पूजा जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट: अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सरकार से जवाब तलब