बरेली: अब सफेद राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा आयुष्मान का लाभ, आदेश जारी
जिस परिवार में छह से अधिक सदस्य, उन्हें ही मिलेगा लाभ
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में अब सफेद राशन कार्ड यानी पात्र गृहस्थी कार्ड वाले परिवारों को भी शामिल किया जा रहा है। योजना में ऐसे परिवारों को ही लाभ मिलेगा, जिसमें सदस्यों की संख्या छह या अधिक है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार आयुष्मान योजना लागू होने के बाद से बरेली जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। अब दायरा बढ़ने से जिले की स्थिति गोल्डन कार्ड बनाने में भी टॉप पांच में शामिल होने की संभावना विभाग जता रहा है।
जिले में 1.11 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
जिले में करीब 1.11 लाख परिवारों को इससे लाभ मिलेगा। आयुष्मान के पोर्टल पर राशन कार्ड के जरिए पात्रता जान सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लाल राशन कार्ड धारक परिवारों को पहले ही आयुष्मान योजना में पात्र बनाया जा चुका है। आयुष्मान योजना के जिला कोआर्डिनेटर डॉ. अनुराग ने बताया कि जिले में एक लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा। अब योजना में आनलाइन सेल्फ वेरिफिकेशन की सुविधा भी शुरू हो गई है। पात्र परिवार के सदस्य आयुष्मान पोर्टल पर स्वयं अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: डेढ़ करोड़ से होगा 28 बेसिक स्कूलों का कायाकल्प, ठेकेदारों ने लिए टेंडर