गरमपानी: हल्द्वानी से खैरना लौट रहे व्यापारी के बैग से तीन लाख रुपये गायब...

गरमपानी: हल्द्वानी से खैरना लौट रहे व्यापारी के बैग से तीन लाख रुपये गायब...

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना के व्यापारी के बैग से तीन लाख रुपये गायब होने से हड़कंप मच गया। व्यापारी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस भवाली ने मामले की जांच शुरु कर दी है। कोतवाल भवाली उमेश मलिक ने बताया की सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
 
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के ज्याडी गांव निवासी हरदयाल सिंह नेगी खैरना में रेस्टोरेंट चलाते हैं। व्यापारी हरदयाल के अनुसार बीते दो दिन पहले वह हल्द्वानी से जमीन की रजिस्ट्री कर स्कूटी से वापस घर की ओर लौट रहा था। भवाली से करीब एक किलोमीटर गरमपानी की ओर अचानक विपरीत दिशा से बाइक पर सवार दो से तीन युवक उसकी ओर आ गए।
 
एकाएक बाइक के आगे आने से उसकी स्कूटी रपट गई। जमीन में गीरते ही युवको ने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। होश में आने पर बैग में रखे तीन लाख रुपये की धनराशि गायब  थी। व्यापारी के अनुसार घटना में वह चोटिल भी हुआ है। अंदेशा जताया है की सामने से बाइक पर सवार युवकों ने पहले उससे ओवरटेक भी किया। व्यापारी ने कोतवाली भवाली में तहरीर दे मामले का खुलासा किए जाने की मांग उठाई है। कोतवाल भवाली उमेश मलिक ने कहा की मामले की जानकारी जुटाकर सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा।