खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- आने वाले चुनावों में ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी जनता

खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- आने वाले चुनावों में ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी जनता

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इधर-उधर की बातें करके ‘महंगाई की महालूट’ से ध्यान भटकाना चाहते हैं।

उन्होंने यह दावा भी किया कि आगामी चुनावों में जनता ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर महंगाई को लेकर एक चार्ट भी साझा किया गया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि प्रमुख खाद्य वस्तुओं पर महंगाई दर 10 प्रतिशत के करीब है खड़गे ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा ? उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, 'महंगाई की महालूट', से हटाना चाहतें हैं।

मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महँगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है।

आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘‘महंगाई के मुद्दे पर जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में एक और जवान शहीद, मुठभेड़ जारी, घिर गए आतंकी

ताजा समाचार

कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत