रामपुर: तांत्रिक ने दिखाई हैवानियत...झाड़ फूंक के नाम पर महिला के होंठों को बीड़ी से दागा
DEMO IMAGE
स्वार, अमृत विचार। झाड़ फूंक के नाम पर मायके ले जाकर बहू के मुंह व होंठों को बीड़ी व आग से दाग कर घायल कर दिया। मामले में ग्रामीण ने बेटे के ससुरलियों के खिलाफ थाने में कार्रवाई किए जाने को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण में रोष व्याप्त है।
मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र के गांव नरोत्तम का मझरा का है। गांव निवासी तोताराम ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसके बेटे की छह माह की बेटी है। कुछ दिन पूर्व बेटे के साले घर आए और पुत्र वधु मंजू को अपने घर थाना अजीम नगर के गांव धूरियागंज ले गए।
बाद में उन्हें मालूम हुआ कि उसके बेटे के ससुराल वाले मंजू को झाड़ फूंक कराने के लिए किसी तांत्रिक के पास ले गए। तांत्रिक ने तंत्र विद्या करते हुए मंजू के होंठ एवं मुंह को आग व बीड़ी से जगह जगह दाग दिया। जिससे उनके बेटे की पत्नी मंजू की हालत बिगड़ गई।
बहू की हालत बिगड़ने की सूचना पर वह बेटे की ससुराल पहुंचा। बेटे की बहू को घर ले आया, लेकिन बहू की हालत और अधिक बिगड़ गई। जिसे मुरादाबाद के अस्पताल मे भर्ती कराया। मामले की तहरीर बेटे के ससुरालियों को नामजद कर चार दिन पूर्व मिलकखानम पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे पीड़ित लोगों मे पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- रामपुर में ससुराल आ रही दुल्हन नशेड़ी दूल्हे को छोड़कर रास्ते से फरार, जानिए पूरा मामला