रामपुर में ससुराल आ रही दुल्हन नशेड़ी दूल्हे को छोड़कर रास्ते से फरार, जानिए पूरा मामला

रामपुर में ससुराल आ रही दुल्हन नशेड़ी दूल्हे को छोड़कर रास्ते से फरार, जानिए पूरा मामला

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। मसवासी की दो बहनों को बिहार से एक युवक की शादी कराना भारी पड़ गया। दुल्हन नशेड़ी दूल्हे को बीच रास्ते से ही छोड़कर फरार हो गई। अब युवक दोनों बहनों से अश्लील हरकतें कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
       
बिहार के भागलपुर की रहने वाली पूनम पत्नी किशन लाल काफी समय से भूबरा में परिवार के साथ रहती है। उसकी बहन अनीता भी क्षेत्र के गांव में रहती है, वह भी शादीशुदा है। इसी मोहल्ले का निवासी रूप सिंह की पत्नी काफी समय पहले तीन बच्चों को छोड़कर गई थी। अब युवक को अकेलापन महसूस हुआ तो उसने दूसरी शादी करने की ठान ली।

 उसने इस मामले में बिहार से यहां आकर रहने लगी पूनम से संपर्क किया, तो पूनम और उसकी बहन अनीता युवक को लेकर बिहार के भागलपुर गांव सबौर पहुंच गई। वहां गोरी नमक युवती से शादी तय कर दी। उसके बाद गांव में  रीति रिवाज के मुताबिक रूप सिंह की शादी कर दी, बताते हैं कि शादी करने के बाद चारों लोग कुछ दिन पहले ट्रेन से लौट रहे थे।

 इसी दौरान रूप सिंह ने शराब के नशे में नई नवेली दुल्हन के साथ कुछ अजीब गरीब हरकतें शुरूकर दी। जिससे उसकी दुल्हन लखनऊ में उतरकर फरार हो गई। मसवासी पहुंचने पर युवकों ने दोनों बहनों से झगड़ा किया। बिहार की रहने वाली बहनों का कहना है कि युवक ने नशे में गलत हरकत की। जिससे वह परेशान हो गई। युवती ट्रेन से उतरकर अपने मूल जनपद को वापस हो गई। परेशान होकर दोनों बहनों ने पुलिस चौकी में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : जानवरों के लिए चारा लेने जा रहा युवक नदी पार करते समय डूबा, तलाश जारी

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं