रामपुर : जानवरों के लिए चारा लेने जा रहा युवक नदी पार करते समय डूबा, तलाश जारी
स्वार (रामपुर), अमृत विचार। जानवरों के लिए चारा लेने जा रहा युवक नदी में डूब गया। ग्रामीणों ने युवक को काफी तलाश किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मौके पर कोतवाल पहुंच गए। पीएससी के गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
तहसील क्षेत्र के गांव मधुपुरा निवासी 25 वर्षीय इश्तियाक पुत्र मोहम्मद अहमद गुरुवार को कोसी नदी पार करके अपने जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था कि अचानक युवक कोसी नदी की बीच मझदार मे जाकर फंस गया और डूबने लगा। युवक की चीखपुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण व किसान आ गए लेकिन इससे पूर्व ही युवक डूब गया।
ग्रामीणों ने कोसी नदी में युवक को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। सूचना पर तहसीलदार आकाश कुमार संत, कोतवाल कोमल सिंह, नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी मौके पर पहुंच गए। युवक की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : ट्रेन में चढ़ते समय मजदूर का फिसला पैर, सिर धड़ से हुआ अलग...मची अफरा-तफरी