रामनगर: दो शराब की दुकानों में एक साथ हुई चोरी, पुलिस की रात्रि गश्त पर लगे सवालिया निशान

रामनगर, अमृत विचार। बीती देर रात नेशनल हाईवे 309 शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों में अज्ञात चोरों ने एक साथ चोरी करते हुए पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी। इस दुकान में पिछले तीन साल मे चोरी की यह चोथी घटना है।
हैरत है कि दुकान में घुसे चोरो ने दुकान के अंदर ही बैठकर पहले महंगी अंग्रेजी शराब की बोतल खोलकर तीन चार पैग लगाए फिर चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
दुकान के सेल्स मैन ललित जोशी ने बताया कि गुरुवार की रात को अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान के कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे गुरुवार की सुबह जब दोनों दुकानों के कर्मचारी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने दुकान का शटर खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था।
उन्होंने बताया कि अज्ञात को दुकान की टीनों को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे तथा दोनों दुकानों से करीब 60 हजार रुपए की नगदी तथा अंग्रेजी शराब की दुकान में रखी 20 हजार रुपए की महंगी शराब की बोतल भी क्षतिग्रस्त कर गए। चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर के साथ भी छेड़छाड़ की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।