मुरादाबाद : 'सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराएं चौड़ी, गड्ढों को जल्द भरें', जिलाधिकारी ने शहर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन के सामने, बुध बाजार, टाउनहॉल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया

मुरादाबाद : 'सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराएं चौड़ी, गड्ढों को जल्द भरें', जिलाधिकारी ने शहर का किया निरीक्षण

महानगर की सड़कों को गड्ढा और अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निरीक्षण के दौरान निर्देश देते जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह।

मुरादाबाद। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को महानगर के विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण कर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ा करने और गड्ढों को जल्द भरने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 

dm 1

उन्होंने रेलवे स्टेशन के सामने लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलाने, शहर की सड़कों को चौड़ा और गड्ढा मुक्त करने के लिए औचक निरीक्षण में  बुध बाजार, टाउनहॉल, अमरोहा गेट, बर्तन बाजार, मंडी चौक, फैजगंज,  जीआईसी कॉलेज, जामा मस्जिद होते हुए इंद्रा चौक, डबल फाटक आदि मार्गो को देखा। 

dm 2

नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़को के गड्डो को जल्द भरने के  निर्देश दिए। 
बिजली विभाग के अभियंता से विद्युत खंभों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने की कार्यवाही पूरा करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव के अलावा बिजली , लोकनिर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : खुद के लिए न्याय मांगने कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे अधिवक्ता, कहा- दोषी अधिकारियों के खिलाफ हो कारवाई